राज्य मंत्री ने किए पट्टे वितरण
शहर की समस्याएं जानी तथा निस्तारण का आश्वासन दिया
झुंझुनू, राज्य में राज्य सरकार द्वारा आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शनिवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने नगर परिषद के पट्टा वितरण समारोह में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब लोगों को पट्टा मिलने पर उनका सपने जैसा कार्य पूरा होता है और उनके भविष्य का आशियाना सुरक्षित होता है तथा उनको मालिकाना हक का सुख प्राप्त होता है, पट्टा वितरण समारोह में 571 लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने दोनों कार्यकालो में गरीब लोगों को पट्टा वितरण का कार्य किया है तथा पट्टा देने में आ रही दिक्कतों में संशोधन करके आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है आमजन के प्रति सकारात्मक सोच रखकर उन्होंने इस अभियान में संशोधन करने का प्रयास किया है उन्होंने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद पट्टे वितरण करने के मामले में राज्य में हमेशा पहले या दूसरे नंबर पर रही है, उन्होंने झुंझुनू में सड़क रिपेयरिंग की बात कहते हुए कहा कि कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी उन्होंने वार्ड पार्षदों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्षद अपने वार्ड का बहुत ध्यान रखते हैं और अपने वार्ड में विकास कार्य करवाते हैं, मंत्री जी ने झुंझुनू शहर के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा कि आपके लिए इंदिरा गांधी नहर का पानी भी शहर में पहुंचा दिया आप लोगों के सामने फ्लोराइड जैसी कोई समस्या नहीं आएगी सीवरेज लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि जहां तक सीवरेज लाइन पहुंची है वहां तक सभी लोग अपने नालियों के कनेक्शन करवाएं ताकि वार्ड के अंदर गंदगी व मच्छर मक्खी न पनपे, और वार्ड में सफाई रह सके, मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अब अपनी बेटियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा जिसका जल्दी ही लाभ झुंझुनू शहर को मिलेगा तथा उन्होंने राज्य सरकार कि प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को पुनः लागू करके लोगों के बुढापे को नया जीवनदान दिया है जो एक बड़ा सराहनीय कदम है तथा झुंझुनू के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे आगे भी आप लोगों के लिए काम करते रहेंगे और झुंझुनू के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे, सभापति नगमा बानो ने भी मंत्री को अपने विकास के कार्यों के बारे में बताते हुए शहर की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा मंत्री जी ने भी उनको शहर की समस्याओं का जल्दी ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने भी शहर में किए गए विकास कार्यों का विवरण मंत्री के समक्ष पेश किया तथा समारोह में अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।