चिकित्साताजा खबरसीकर

6 चिकित्सक, 5 नर्सिंग ऑफिसर, 9 कार्मिक मिले अनुपस्थित

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने गोठडा भुकरान सीएचओ व एएनएम को किया एपीओ

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशों की अनुपालना में चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीकर, चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य भवन में सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को बंद लिफाफे दिए और संबंधित चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों की छह टीमों ने दो दर्जन से अधिक अलग अलग चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने कूदन ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झीगर छोटी, पलथाना, रशीदपुरा, किरडोली तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सब सेंटर अजीतपुरा, और गोठड़ा भुकरान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कूदन व कूदन ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। गोठडा भुकरान सब सेंटर पर व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिलने पर सीएचओ अशोक शर्मा तथा एएनएम तारावती को एपीओ किया। वहीं सीएचसी कूदन, झीगर छोटी, अजीतपुरा, पलथाना, रशीदपुरा, किरडोली में स्टॉफ की उपस्थिति सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूजोद, मानडेता, कुण्डलपुर, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पीएचसी मांडवाडा, सब सेंटर चौखा का बास, खोरी का निरीक्षण किया। इस दौरान दूजोद पीएचसी पर एक चिकित्सक, एक नर्सिंग आफिसर और एक फार्माशिष्ट अनुपस्थित मिले।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने सीएचसी फागलवा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी चैलासी, किरडोली, रशीदपुरा, बढाढर, अरबन पीएचसी नंबर एक व दो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी फागलवा में तीन चिकित्सक, चार नर्सिंग ऑफिसर व दो अन्य कार्मिक अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी किरडोली में तीन कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल ने सीएचसी कासली, पीएचसी नागवा, काशी का बास, उप स्वास्थ्य केन्द्र पूरा बडी और रामपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी कासली में दो चिकित्सक तथा पीएचसी नागवा में पीएचएस अनुपस्थित पाई गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रतनलाल ने पीएचसी बानूडा, खूड, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शेषम, सामी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोसल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक सीएचओ तथा लोसल सीएचसी मंे कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित मिला।

जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ सीपी ओला ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी सिरावट, सरवडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बल्लुपुरा, सीएचसी धोद का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी को समय पर संस्थान में आने के लिए पाबंद करते हुए समय पर नहीं आने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रसार प्रसार सामग्री को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने, संस्थान में आने वाले रोगियों व आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने, वार्ड के लिए अलग अलग रंग की बेड शीट खरीदने, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और साफ सफाई माकूल व सुदृढ रखने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग के ओडीके मोबाइल एप से मॉनिटरिंग व निरीक्षण की रिपोर्टिंग भी की।
वर्जन
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशों की अनुपालना में जिला स्तरीय अधिकारियों की छह टीमें बनाकर चिकित्सा संस्थानों को औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने संस्थान की ओपीडी, आईपीडी, स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, जांच व उपकरणों की स्थिति, संस्थान की साफ सफाई, वार्ड, लेबर रूम की स्थिति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुपस्थित मिले चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य सभी कार्मिकों को नोटिस दिया जाएगा।
डॉ निर्मल सिंह
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर

Related Articles

Back to top button