श्रीकृष्ण गौशाला में हुआ भूमि पूजन समारोह
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय श्रीकृष्ण गो सेवा पिंजरापोल प्रांगण में रविवार को नेत्रहीन गोवंश के आवास हेतु टीन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित हुआ । विद्वान् पंडितजनों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों ने भूमि पूजन किया । इसके पश्चात गौशाला समिति द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि भामाशाह मांगीलाल पारीक सरदारशहर, विशिष्ट अतिथि भामाशाह ओमप्रकाश जोशी सरदारशहर, भामाशाह बंशीधर पारीक गोगासर, भामाशाह भूपेश बंसल दिल्ली, भामाशाह काशीराम सिमार रतनगढ़ और भामाशाह श्रीभगवान पारीक दिल्ली मंचस्थ अतिथि थे । समिति के अध्यक्ष सतीश पारीक ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया तथा टीन शेड निर्माण में भामाशाहों, श्याम अपार्टमेंट नरेला दिल्ली तथा गो हितार्थ सुंदरकांड मित्र मंडली दिल्ली के योगदान पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि भामाशाह मांगीलाल पारीक ने श्रीकृष्ण गौशाला एवं चिकित्सालय द्वारा गो सेवार्थ किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की । विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जोशी ने भी गौशाला के सेवा कार्यों पर प्रसन्नता प्रकट की । भामाशाहों ने गौशाला के विकास में आवश्यक सहयोग देने की घोषणा की तथा इस मौके पर भामाशाह मांगीलाल पारीक, ओमप्रकाश जोशी ने 10 – 10 पंखे और पवन कुमार पारीक गोगासर ने 10 पंखे और दो कूलर भी गौशाला को भेंट किए । इससे पूर्व समिति के सतीश पारीक, अशोक रांकावत, वासुदेव चाकलान, ललित सराफ, रामप्रसाद प्रजापत, उमेश सुरेका, मुरारीलाल पारीक, रामावतार सेवदा, विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, रघुवीर सिंह राठौड़, विनोद माली, नंदलाल पारीक, सुरेश कुमार पारीक, सांवरमल पारीक ने अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया । समिति के विश्वनाथ सोनी ने सबका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कई गणमान्यजन उपस्थित थे । संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया ।