नारी के सम्मान की बात पर तंज कसते हुए गुढ़ा को कल मुहा तक बता दिया
कल ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने थामा था शिव सेना का दामन
झुंझुनू, उदयपुरवाटी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा कल शिवसेना पार्टी ज्वाइन करने के बाद में हमने खबर चलाई थी कि क्या यह गुढ़ा का हिंदुत्व की राजनीति की तरफ पहला कदम या कुछ ओर.. वही इस खबर के ऊपर लोगों की यह प्रतिक्रिया भी सामने आई की गुढ़ा शिवसेना ज्वाइन करने की बजाय सीधे ही भाजपा में क्यों नहीं चले गए। यानी लोगों ने भी मान लिया कि एक तरह से राजेंद्र गुढ़ा ने भाजपा की तरफ ही अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। इसी मामले को लेकर पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेई के लिए जिसने उनके लिए यह शब्द प्रयोग किया कि उनको कीड़े पड़ने चाहिए। यदि ऐसे व्यक्ति को पार्टी ने गले लगाया तो मैं सोचूंगा कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं ना तो ऐसे लोगों के साथ काम कर सकता हूं ना ही रह सकता हूं। यानी शुभकरण चौधरी ने एक तरह से यह संकेत दे दिया है कि भविष्य में यदि गुढ़ा को भारतीय जनता पार्टी अपनाती है तो वह भाजपा छोड़ने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। वही आगे उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो ना तो किसी पार्टी के हैं ना किसी लोगों के हैं ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाए।
वही उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी का महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन है राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं है यदि कोई यह सोचता है कि ऐसा हो जाएगा तो यह भविष्य के गर्भ में है मैं ऐसा सोचता नहीं। वही सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में आगे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी कहते हैं कि इन्होंने पहले लोकजन शक्ति पार्टी का दामन थामा इसके बाद बहुजन समाज पार्टी में आए कांग्रेस में आए फिर बहुजन समाज पार्टी में गए और फिर कांग्रेस में आए। इस प्रकार से कभी उन्होंने किसी को धोखा दिया कभी किसी का दामन थामा। चोली दामन का खेल खेलना उनका पुराना काम है। पहले अशोक गहलोत के साथ हुए जिनके साथ आप गाली गलौज पर उतरकर आ गए उसके बाद में सचिन पायलट के साथ हुए और 6 महीना भी पूरा नहीं गुजरा कि आप शिवसेना के दामन थाम लिया। आगे वह कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति में पार्टियों को भी सोचना चाहिए कि किस आदमी को वह अपने साथ जोड़ रहे हैं वह कब किसको धोखा देंगे कब किस पार्टी का दामन थामेंगे ऐसे लोगों को बर्दाश्त करना ना कांग्रेस के लिए अच्छा है नहीं बीजेपी के लिए अच्छा है। वही गुढ़ा के पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर अर्धनग्न बालाओ के नाचने की बात कहते हुए पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने नारी के सम्मान में बात करने वाले मामले पर गुढ़ा पर तंज भी कसा और आगे गुढ़ा को कल मुंहा तक बता दिया।