पी.एम.के.एस.वाई.-2 के अंतर्गत
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि जल सिंचाई योजना- डब्ल्यू. डी.सी. (पी.एम.के.एस.वाई.-2) के अंतर्गत चूरू जिले में 5 नवीन जलग्रहण परियोजनाओं के लिये केन्द्र सरकार की ओर से 6380.64 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है। नवीन जलग्रहण परियोजनाओं के अंतर्गत चूरू जिले के सुजानगढ़, बीदासर, सरदारशहर, चूरू व रतनगढ़़ ब्लॉक शामिल हैं। इन ब्लॉक के गांवों में जल संग्रहण हेतु विभिन्न विकास कार्य जैसे – कुण्ड निर्माण, तालाब निर्माण इत्यादि करवाये जायेंगे। सांसद कस्वां के अनुसार पांच नवीन जलग्रहण परियोजनाओं में चूरू ब्लॉक के गांव ढा़णी रणवां, लालासर बणीरोतान, दुधवा खारा; रतनगढ़ ब्लॉक के गांव जांदवा, मोलीसर छोटा, खुडेरा चारणान, रतनसरा, खुडेरा, चक जालेऊ, हनुमानपुरा; सरदारशहर ब्लॉक के गांव भाटवाला, बनियासर, सुमेरिया, नैनासर; सुजानगढ़ ब्लॉक के गांव बागसरा आथुना, भौम तेलाप, तेलाप एवं बीदासर ब्लॉक के गांव तेनदेसर, सोनियासर उदयकरनावतान, सोनियासर सुखराम शामिल हैं।