अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बगड़ से बड़ी खबर, भड़ौंदा खुर्द में होटल संचालक की हत्या

आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या, सोलाना निवासी राकेश झाझड़िया की हत्या

बीती रात को ​किया था राकेश पर हमला, घायल राकेश ने आज सुबह तोड़ा दम

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के बगड़ से बड़ी खबर मिल रही है। यहां पर एक होटल संचालक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगड़ थाना इलाके के भड़ौंदा खुर्द गांव काटली नदी क्षेत्र के पास सोलाना निवासी राकेश झाझड़िया अपना एक होटल काटली रिसोर्ट के नाम से चलाता है। कल रात को सोलाना, महरमपुर गांव के कुछ युवक आए उसके साथ सरियों और पाइपों से जमकर मारपीट की। रात को इस वारदात की सूचना बगड़ पुलिस को मिली तो एसएचओ श्रवणकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर मौका मुआयना किया और राकेश झाझड़िया को भी बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन आज सुबह राकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल मामला आपसी रंजिश का सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो दो-तीन दिन पहले राकेश झाझड़िया पर ही ​हमला करने वाले युवकों ने राकेश के पिता के साथ गांव में मारपीट कर दी थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जुबानी लड़ाई चल रही थी। लेकिन कल रात को अचानक आरोपी उसके होटल पर आए और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मृतक राकेश झाझड़िया के भाई सोलाना निवासी मुकेश पुत्र महेश जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसके बड़े भाई राकेश ने भड़ौंदा खुर्द की राजस्व सीमा में काटली रिसोर्ट नाम का खाने का होटल खोल रखा है। महेश भी उसी होटल में काम करता है। 14 फरवरी को रात करीब 11 बजे एक बोलेरो और एक कैंपर गाड़ी होटल के अंदर घुसी और कैंपर से होटल के गेट के टक्कर मारी। दोनों गाड़ियों में से हाथों में सरिए, पाइप आदि लेकर कुछ युवक उतरे और गाली गलौच करते हुए राकेश के साथ मारपीट करने लगे। युवकों में मोहित चाहर पुत्र सुमेर जाट निवासी सोलाना, अमित पुत्र प्रहलाद निवासी गोवला, दिनेश पुत्र होशियार सिंह निवासी ओजटू, नितेश उर्फ सोनू पुत्र महावीर जाट निवासी महरमपुर, जॉनी शेखावत निवासी भड़ौंदा कलां, आकाश काजला निवासी लोयल, राजेंद्र पुत्र सरदाराराम जाट निवासी लोदीपुरा, सोनू निवासी गोवला व सुमित महरमपुर आदि शामिल थे। आरोपियों ने जब राकेश के साथ मारपीट शुरू की तो डर के मारे होटल के रसाइयों ने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। राकेश के भाई महेश ने छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपियों ने कहा कि राकेश को जान से ही मारेंगे। राकेश के साथ जब मारपीट की जा रही थी ​तो काफी देर तक वह छोड़ दो बोलता रहा। लेकिन जब उसने बोलना बंद कर दिया और पास पड़ौस के लोग होटल आ गए तो उसे मरा हुआ छोड़कर भाग गए। गंभीर हालत में राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक राकेश के दोस्त और होटल के पार्टनर छात्र नेता राकेश झाझड़िया ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरे होटल से हटाए गए थे। दरअसल कैमरों की पिक्चर साफ नहीं आ रही थी। इसके लिए टेक्निशियन को बुलाकर कैमरे दिखाए गए थे। इसलिए वो कैमरों को चैक करने के लिए दो-तीन दिन पहले ही कैमरे उतारकर ले गया था। अन्यथा वारदात कैमरे में कैद हो सकती थी।वही आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक होटल पर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने ना केवल राकेश झाझड़िया निवासी सोलाना के साथ बेरहमी से मारपीट की। बल्कि होटल में भी जमकर तोड़फोड़ की। होटल का जाली का गेट तोड़ने के लिए इतनी तेज गाड़ी मारी गई कि होटल में गाड़ी के टायर से गड्ढा तक हो गया। वहीं एक बाइक को भी बुरी तरह से तोड़ा गया।मृतक राकेश झाझड़िया फेसबुक पर काफी एक्टिव रहता था। कल सुबह भी 11 बजकर 43 मिनट पर राकेश ने एक पोस्ट की थी। जिसमें उसने लिखा था कि जो साथ होकर कुछ कर ना सके। वो खिलाफ होकर क्या उखाड़ लेंगे। जिससे यही लगता है कि राकेश को अपने उपर होने वाले हमले का आभास था। यही नहीं इस बात से तो ये भी जाहिर होता है कि हमला करने वाले कभी ना कभी राकेश के साथ रहे है। मृतक राकेश झाझड़िया ने हमले से कुछ देर पहले ही फेसबुक पर दो स्टोरी भी लगाई थी। जिसमें उन्होंने संभवतया इन आरोपियों को गालियां निकाली थी। साथ ही चैलेंज भी दिया था। इन दो स्टोरी में सिर्फ भद्दी गालियों के अलावा कुछ नहीं था। किसी का नाम नहीं था कि वो किसके लिए गालियां लिखी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि इसी स्टोरी को लगाने के बाद आरोपी आग बबूला हुए और वे होटल पर पहुंचे। वही जानकारी में सामने आया है कि मृतक राकेश झाझड़िया के खिलाफ चिड़ावा, कोतवाली, गुढ़ा के अलावा नागौर व जयपुर में भी करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। जिनमें मारपीट, अवैध शराब, जानलेवा हमला आदि के आरोप है। लेकिन एक-डेढ़ साल से राकेश अपराध से दूर होकर एक नया जीवन शुरू करने के मूड में था। यही कारण था कि ठीक दो महीने पहले 13 दिसंबर 2021 को ही उसने अपने दोस्त छात्र नेता राकेश झाझड़िया के साथ भड़ौंदा खुर्द में होटल शुरू किया था।मृतक राकेश झाझड़िया ने 26 जनवरी को विकास जाखड़ के आह्वान के बाद भड़ौंदा खुर्द गांव में प्रदर्शन भी किया था। जिसमें उसने बड़ी संख्या में युवाओं को इकट्ठा कर रीट समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button