पंजीकरण शुल्क की नई दरें 16 फरवरी से लागू
पशुधन निःशुल्क अरोग्य योजनान्तर्गत
चूरू, पशुपालन विभाग के आदेशानुसार पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजनान्तर्गत पशुओं के उपचार एवं टीकाकरण हेतु पंजीकरण व पंजीयन परिसेवा शुल्क की नई दरें 16 फरवरी से लागू होंगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि बजट घोषणा अन्तर्गत जिले में समस्त पशु चिकित्सालयों में वेटिरनरी रिलिफ सोसायटी का गठन कर लिया गया है। सोसायटी के गठन पश्चात् पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजनान्तर्गत पूर्व में पंजीकरण शुल्क की राशि 2 रुपए के स्थान पर 5 रुपए एवं टीकाकरण की दर 50 पैसे के स्थान पर 1 रुपए कर दी गई है। इस बाबत् मैजर सर्जरी, माईनर सर्जरी, डिस्टोकिया व बधियाकरण एवं सॉनोग्राफी व एक्सरे तथा लैब टेस्ट के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं। यह दरें 16 फरवरी से तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेंगी। समस्त पशु चिकित्सालयों में वेटिरनरी रिलिफ सोसायटी का गठन कर लिया गया है, जिनका खाता खोलने का कार्य प्रगति पर है एवं पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों को नजदीकी पशु चिकित्सालयों से सम्बद्धता का कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि समस्त पशु चिकित्सालयों में नई दरों के अनुरूप पंजीकरण करवाकर अपने पशुओं को समय पर उपचार एवं टीकाकरण का कार्य करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पशुपालन विभाग को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें।