झुंझुनूताजा खबर

उपभोक्ता आयोग में 64 परिवादों का हुआ निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना हुई साकार

झुंझुनूं, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शनिवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 246 परिवाद रखे गये थे जिनमें सरकारी विभागों एवं उपभोक्ताओं के मध्य आपसी समझाई करवा कर 64 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और निर्णय के अवार्ड (पंचाट) आदेश उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा एवं सदस्य मनोज मील ने जारी किये है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अधिकारी अमर सिंह एवं विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार ने बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को 3811889 रुपये 50 पैसे की राहत के साथ 52 प्रकरणों को निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जलदाय विभाग के 4 परिवाद, बैंक से सम्बंधित 3 परिवाद, फाइनेंस के 4 एवं इंश्योरेंस के 1 परिवाद के साथ 64 प्रकरणों को अन्तिम रूप से निस्तारित करते हुए अवार्ड (पंचाट) आदेश जारी किए गये है। राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही में उपभोक्ता आयोग के कर्मचारियों के साथ एडवोकेट होशियार सिंह सैनी व एडवोकेट दीपक चौधरी ने भी उपभोक्ताओं से प्रि-कॉन्सलिंग कर परिवादों का निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button