ताजा खबरसीकर

सीकर के 647 ड्राइवरों ने निःशुल्क प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया

परिवहन विभाग की प्रेरणा एवं श्रीराम सेवा संकल्प के तहत

सीकर, श्रीराम फाइनेन्स लिमिटेड के सीएसआर के तहत श्रीराम सेवा संकल्प के प्रयोजन एवं डी. बी. स्किल फांउडेशन एवं वाहन चालक कौशल विकास संस्थान सिंगावल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क हेवी ड्राइवर रिफ़्रेशर ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन प्रोग्राम रामू का बास स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग प्रा.लिमिटेड पर 26 जून से शुरू किया गया, जिसके तहत अब तक 647 ड्राइवरों को इस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण देकर उनका मूल्यांकन करते हुए उन्हें कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा लेवल-4 का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो ड्राइविंग के क्षेत्र में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण के समकक्ष हैं जिसको लेकर शेखावाटी क्षेत्र के भारी वाहन चालक लाइसेंस धारक ड्राइवरों में बड़ा उत्साह है ।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप उच्च गुणवत्ता की केप, टी-शर्ट, बेग एवं कम्बल दिये जा रहे है जो उनके ड्राइविंग सफर के दौरान काम आ सके । ड्राइवरों को प्रशिक्षण में आने से पूर्व प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होता है तथा प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण में उपस्थित रहना होता है, जिसकी पूरी रिकार्डिंग की जाती है, मूल्यांकन भी ऑनलाइन किया जाता है तभी उन्हें भारत सरकार का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र घर पर आता है। इसके लिए उन्हें 2 फ़ोटो, आधार कार्ड एवं वैध हेवी ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होता है । ज़िले में स्कूल बस चालकों के प्रशिक्षण में बालवाहिनी नियमों के बारे में अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

राज्य सरकार के बालवाहिनी नियमों के तहत प्रत्येक स्कूल के बस, वेन चालक को प्रत्येक 2 वर्ष में एक दिन का सड़क सुरक्षा रिफ़्रेशर ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है अन्यथा परमिट शर्तों का उल्लंघन माना जाता है । बाल वाहिनी समिति के अध्यक्ष ज़िला पुलिस अधीक्षक एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी स्कूलों के प्रबन्धन को पत्र लिखकर इस एक दिवसीय निःशुल्क रिफ़्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर इसका लाभ लेने के लिए निर्देशित किया है। अब तक स्कूल बसों के 300 से अधिक चालक प्रशिक्षण ले चुके है, ज़िले में 2500 से अधिक स्कूल बसे है ।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा नोड्ल अधिकारी सीकर रीजन डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी सभी बस , ऑटो, एवं ट्रक स्वामियों से अपील की है की वाहन एवं सड़क नियमों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर स्वयं का मूल्यांकन करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने सभी चालकों को भेजे । श्रीराम फाइनेन्स लिमिटेड के सीएसआर हेड अंकित पटेल ने बुधवार को मुम्बई से आकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा ड्राइवरों से मुख़ातिब होकर सवाल-जवाब किये। यह ट्रेनिंग मार्च माह 2025 तक चलेगी । खेताराम चौधरी ने सभी वाहन चालकों से मोबाइल +91 80946 12062,+91 96368 60882 पर कॉल कर अग्रिम पंजीयन करा कर इस योजना का लाभ ले सकते है। इस दौरान डी बी स्किल के विश्वरंजन मिश्रा , सुरेश निठरवाल, नेहा जांगिड एवं वाहन चालक कौशल विकास संस्थान सिंगावल के खेताराम चौधरी, प्रहलाद जाट, भूपेन्द्र सिंह , किशोर सिंह उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button