झुंझुनूताजा खबर

श्री श्याम झूला महोत्सव एवं सेवा पर्व 14 एवं 15 अगस्त को

स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा

झुंझुनू, श्री श्याम दिवाने सेवा संस्था अपना 11वां वार्षिकोत्सव 14 एवं 15 अगस्त को मनाने जा रहा है। संस्था के कोषाध्यक्ष लखन राणासरिया ने बताया की मोदी रोड स्थित गाड़ियां टाउन हॉल में सेवा पर्व में प्रथम दिवस 14 अगस्त को प्रात 9.15 बजे स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा इसी दिवस 14 अगस्त रात्रि 8:15 बजे श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या में श्री कृष्णा अग्रवाल कोलकाता द्वारा बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। सेवा पर्व के दूसरे दिवस 15 अगस्त को प्रात 9.15 बजे जरुरत मंद विद्यार्थियों को स्कूल किट वितरण किये जाएगें एवं अपराहन 4:15 बजे डाक निशान पदयात्रा का आयोजन खाटू धाम के लिए होगा। विदित है कि डाक निशान पदयात्रा में 24 घंटे में खाटू धाम पहुंचकर बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पण किये जाएगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष दिपक राणासरिया, कोषाध्यक्ष लखन राणासरिया, अंकुर ढंढारिया, अनुज गाडिया, मोनू गुप्ता, अखिल ढंढारिया, रवि गाडिया, प्रमोद चौटिया आदि संस्था के सभी सदस्य काम में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button