लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शिक्षाविद दम्पति की होनहार प्रतिभाशाली पुत्री सोफ्टवेयर इंजीनियर दिव्या सैनी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ विश्व सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिल्डस्पेस द्वारा आयोजित वीकेंड्स सीजन – 5 में सवा चार लाख का पुरस्कार जीता है। दिव्या सैनी ने दस साल की उम्र में दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अब अमेजॉन सियटल अमेरिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।
सोफ्टवेयर इंजीनियर दिव्या के पिता सांवर मल सैनी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोसल में प्रधानाचार्य हैं जबकि माता किरण सैनी लक्ष्मणगढ़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं। दिव्या सैनी का बड़ा भाई नीलोत्पल सैनी भी अमेजॉन अमेरिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उन्होंने अमेजॉन सी टी एफ में विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिव्या का ननिहाल की लक्षमनगढ है ।इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दिव्या को बधाई दी है।