जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सौरभ स्वामी ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 नवम्बर 2023 को नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें 7 माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर पंकज यादव आॅफिसर बी.आर.के.जी.बैंक अरनियां, संजय कुमार मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक पलसाना, मनीष सैनी, आॅफिसर पंजाब नेशनल बैक चीपलाटा , राजेन्द्र मेहता सीनियर मैनेजर बी.आर.के जी. बैंक खाचरियावास, सुरेन्द्र सिंह यादव ब्रांच हैड यू.बी.आई.बैंक नीमकाथाना, सुरेन्द्र कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक बीदासर, देवराज सिंह आॅफिसर बी.आर.के.जी बैंक भूदोली ने चुनाव प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व अनुमति, सूचना के अनुपस्थित रहने एवं चुनाव निर्देशों की अवहेलना व कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये, इससे पूर्व वे अपना स्पष्टीकरण जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होकर दो दिवस में प्रस्तुत करें।