चुरूताजा खबर

व्यय पर्यवेक्षक मल्लीनाथ के जेऊरे ने किया व्यय रजिस्टरों का अवलोकन

चूरू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस मल्लीनाथ के जेऊरे ने शुक्रवार को जिले के चूरू एवं रतनगढ़ में प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने सहायक व्यय पर्यवेक्षकों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्याशियों के व्यय पर समुचित नियंत्रण जरूरी है। इसलिए इस दिशा में यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि प्रत्याशियों के व्यय की समुचित मॉनीटरिंग हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें और निर्धारित दरों के अनुसार प्रत्याशियों का खर्च संधारित करें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी गतिविधियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता रहनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं से कहा कि आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा सभी अभ्यर्थियों को समान प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है। आयोग की गतिविधियों में सहयोग करें एवं अपने चुनाव खर्च में पारदर्शिता रखें। इस दौरान संबंधित लाइजनिंग अधिकारी मोहन लाल दादरवाल, सहायक व्यय पर्यवेक्षक कपिल शर्मा, संबंधित अधिकारी एवं अभ्यर्थी, अभिकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button