न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने ध्वजारोहण कर किया। छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजी. ढूकिया ने बताया कि समय की पाबंदी के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि शहीदों के बलिदान से हमें स्वतंत्रता, गणतंत्र का अधिकार मिला है। इस अवसर पर उन्होनें ‘‘स्वच्छ भारत व प्लास्टिक मुक्त भारत’’ की शपथ दिलाई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने जो कर्तव्य हमें सौंपा उसे जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। छात्रा दिव्या एण्ड ग्रुप ने देशभक्ति गीत व नृत्य पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. सुमन जानूं, डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. प्रतिभा मील, वन्दना जांगिड़, मन्जू पूनियां, शुभकरण खीचड़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिया ने किया।