अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनू जगदीश प्रसाद गौड़ भी हुए निशान यात्रा में शामिल
झुँझुनू, गणेश मंदिर रोड स्थित जौहरी बाबा बगीची से पूजन होकर गाजे बाजे, डीजे के साथ 751 निशान मोतेश्वर महादेव बालाजी मंदिर में चढ़ाए गए। आयोजक बालाजी समिति के अध्यक्ष बुधराम सैनी,व मंत्री राजकुमार सैनी ने बताया कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर गुरुवार को सायं 4 बजे जोहरी बाबा की बगिचि में भाजपा नेता बबलू चौधरी व ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में निशान की पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में पूजा अर्चना कर हनुमान बाबा के भक्तों महिलाओं व पुरुषों द्वारा निशान उठाया गया। नाचते गाते झूमते निशान पदयात्री मोती सिंह की ढाणी, भिखा वाला कुआँ , चूना चौक से गणेश मंदिर होते हुए मोतेश्वर महादेव बालाजी मंदिर में भक्ति श्रधा के साथ निशान चढ़ाए। जांगिड मंगल भवन के पास , मोतिसिह ढाणी चौक, चूना चौक रामलीला पार्क के पास, गणेश मंदिर सहित मार्ग में विभिन्न स्थानो पर पुष्प वर्षा के साथ जलपान की व्यवस्था की गई।
वही झुंझुनूं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एवं उनके निजी सचिव जयप्रकाश शर्मा भी गणेश मंदिर से निशान यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने भी बालाजी मंदिर पहुंचकर अपना निशान अर्पित किया। वही मंदिर परिसर में शॉल एवं साफा ओढ़ाकर पार्षद बुध राम सैनी एवं मंदिर कमेटी के मंत्री राजकुमार सैनी ने स्वागत किया। इस मौक़े पर विकाश शर्मा, पार्षद विजय सैनी, बिहारी यादव, विकास पुरोहित, राकेश सहल, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, दलिप सैनी,भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, नंदलाल सैनी, श्रीराम सैनी, राजू मरीकसर, राजेश सैनी, कांता शर्मा, अनिता सैनी, सुनीता सैनी, बादामी देवी, गीता देवी, विमला देवी, पूनम सैनी, रोशनी यादव, पूरणमल सैनी, गोविंद हलवाई, पवन सैनी, रधेश्याम, गणपतराम, कमल चंद सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएँ उपस्थित रही।