झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ स्कूल में मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में आज 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री अर्जुन दास जी महाराज दादू द्वारा बगड़, मुख्य अतिथि मांन महेंद्र सिंह भाटी (ए.एस.ओ.सी.), मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश चंद्र वर्मा संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात समस्त अतिथिगण का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के कोऑर्डिनेटर बद्री विशाल जांगिड़ ने अतिथि स्वागत भाषण से की । गणतंत्र दिवस के आयोजन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गायन एवं देश भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को कुल नॉन एकेडमिक 552 इनाम वितरित किए गए जिसमें सांस्कृतिक के 158, खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता के 380, योगा के कुल 6 तथा स्काउट गाइड जंबूरी कैंप के 8 इनाम वितरित किए गए । कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन दास जी महाराज एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांन महेंद्र सिंह भाटी ने विद्यार्थियों को समर्पण के साथ देश सेवा करने एवं संस्कारवान बनकर आगे आने को प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए समस्त उपस्थित जन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा मंच संचालन प्राध्यापक अनुराग स्वामी ने किया।

Related Articles

Back to top button