चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

Avertisement

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

चूरू, जिले में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, उपवन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नागरिक, विद्यार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला कलक्टर ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई सतबीर सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, विधायक हरलाल सहारण, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सभापति पायल सैनी, चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ ने जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उपलब्धियों पर चूरू एसडीएम अनिल कुमार, सुजानगढ़ एसडीएम रमेश कुमार, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, सीडीईओ जगबीरसिेह यादव, सूचना सहायक अभिषेक, अमित तिवारी, नरेश भाटी, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, गोविंद राहड़ सहित 53 अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि भारत संविधान और संवैधानिक मूल्यों से एक उन्नत राष्ट्र बना है। भारत की जनता को संविधान के अंगीकरण के बाद असल आजादी मिली। देश के नागरिकों के पास उनका स्वयं का संविधान था, जिससे जनकल्याणकारी नीतियां बनीं और राष्ट्र उन्नति पथ पर अग्रसर हुआ। आज भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने शहीद परिवारों एवं शहीद वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम संविधान व राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करें।

इस मौके पर उन्होंने चूरू जिले में हुए कांगड़ एवं दूधवाखारा किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1930 को चूरू के लोगों ने धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर अपने देशप्रेम व साहस का इजहार किया। आजादी की लड़ाई में चूरू का योगदान यहां के लोगों के स्वाभिमान और आजादी के लिए उनके हृद्य में जल रही लौ का प्रतीक है। चूरू के सेनानियों का साहस और देशप्रेम प्रेरणा देने वाला है। उन्होेंने कहा कि आजादी के बाद भी 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल सहित सभी मोर्चों पर चूरू के जवानों ने देश की सरहद को सुरक्षित रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की क्रियान्विति को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा से जिले के शहरी निकायों व प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविरों में नागरिकों को केन्द्र सरकार की 17 जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

डॉ. विद्या आर्य के निर्देशन में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, आदर्श विद्या मंदिर उमावि व राजकीय लोहिया महाविद्यालय के बालक-बालिकाओं ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। झांकी प्रदर्शन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रथम, चिकित्सा विभाग ने द्वितीय एवं जिला परिषद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह का संचालन डॉ मूलचंद एवं शिवकुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डीएफओ सविता दहिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, प्रधान दीपचन्द राहड़, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीवाईएसपी जयप्रकाश, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह, वासुदेव चावला, चंद्राराम गुरी, अभिषेक चोटिया, बंसत शर्मा, दीनदयाल सैनी, गोपाल बालाण, अमजद तुगलक, किशन आसेरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, अधीक्षण अभियंता (विद्युत) वीआई परिहार, डीईओ (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, हेमंत मंगल, एपीआरओ मनीष कुमार, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सीडीपीओ सीमा गहलोत, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेबी खान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहीद स्मारक पर सेनानियों को किया याद

मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, तहसीलदार रतनलाल मीणा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र पाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। जिला परिषद में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, मोहनलाल आर्य, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, सचिन डोरवाल सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button