: जेजेटीयू कैंपस में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
: युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति की रही धूम
झुंझुनू, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने युवाओं, शिक्षकों से आह्वान किया कि वो नए भारत के निर्माण और विकासशील श्रेणी से विकसित श्रेणी में जाने के लिए खुद को तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी अब अनुसंधान, खेल, सांस्कृतिक हर क्षेत्र में युवाओं के सर्वांगीण विकास के मजबूत संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहा है।
शुक्रवार को श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समारोह का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके उपरांत आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद अपने मुख्यातिथि संबोधन में डाॅ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि आज हर क्षेत्र में हिंदुस्तानी आगे हैं। युद्ध हथियार निर्माण से लेकर चंद्रयान तक भारतीय दुनिया में अपना डंका बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीजेजेटी युनिवर्सिटी का लक्ष्य ग्रामीण आंचल के बच्चों को शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व अन्य विधाओं में निखारना है, ताकि वह विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी कैंपस में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए लक्ष्य निर्धारण किया जा चुका है और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सबके सामने होंगे। उन्होंने कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें युनिवर्सिटी कैंपस में ध्वजारोहण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसकी उन्हें खुशी है। वर्ष 1950 में लागू हुए संविधान की बदौलत आज हर नागरिक को समान न्याय, आजादी एवं समानता का अधिकार मिला। इसके लिए बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्य को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया और अपना बलिदान दिया। ऐसे सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को नमन करने के साथ-साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों व उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की विशेष तौर पर बधाई देना जरूरी है। उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों को कहा कि आप समाज व देश को मजबूत बनाने की सबसे महत्वपूर्ण कडी हैं। श्री जेजेटी युनिवर्सिटी का लक्ष्य है कि हम शिक्षा, खेल, अनुसंधान, चिकित्सा, प्रबंधन, इंजीनियरिंग सहित सभी क्षेत्रों में देश व समाज के लिए अपना योगदान देने वाले अच्छे नागरिक तैयार करें। इसलिए आप सभी मिलकर यह संकल्प लें कि अपनी कडी मेहनत और क्षमता के साथ श्री जेजेटी युनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे और युनिवर्सिटी के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे।
युनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि डाॅ विनोद टिबडेवाला के संकल्प पर युनिवर्सिटी को आगे बढाया जाएगा। देश को आगे बढाने के लिए अच्छे विद्यार्थी को अच्छे नागरिक के तौर पर तैयार करना युनिवर्सिटी प्रशासन का दायित्व है और निरंतर इस दिशा में काम किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार, महावीर प्रसाद सैनी को व अर्जुन अवार्डी शीतल देवी के प्रशिक्षक, अर्जुन अवार्डी अंतिम पंघाल की बहन व प्रशिक्षक, गणतंत्र दिवस परेड में चयनित एनसीसी कैडेट हरिओम के लिए प्रशंसा पत्र मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किए गए। यही नहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने पर कला व मानविकी विभाग को, दूसरे स्थान पर रहने पर शिक्षा व बीएनवाईएस को, तीसरे स्थान पर रहने पर कम्प्युटर, विज्ञान व योग की संयुक्त टीम को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डाॅ तनुश्री व कार्यक्रम समापन धन्यवाद डाॅ शुभराम द्वारा किया गया। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व उनकी धर्मपत्नी उमा टिबडेवाला ने विद्यार्थियों के लिए 25 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल, रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, प्रेमलता टिबडेवाला, परामर्श समिति सदस्या डाॅ मधु गुप्ता, डीन एकेडमिक्स डाॅ रामदर्शन फौगाट, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता सहित वरिष्ठ फैकल्टी उपस्थित रही।
सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रस्तुतियों पर आडिटोरियम में भरा जोश
श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। इसमें एंजल ने संस्कृत कविता पाठ, सिमरन ने नृत्य, योग विभाग की छात्राओं निशा, टीना और एकता ने योग डेमो, जुनेरिया ने अंगे्रजी व्याख्यान, डाॅ प्रगति ने देशभक्ति गीत, वंशिका ने नृत्य प्रस्तुति, डाॅ रामनिवास सोनी ने देशभक्ति गायन पेश किया। आडिटोरियम में बैठे फैकल्टी, विद्यार्थियों में इन प्रस्तुतियों से जोश भर गया।