ताजा खबरसीकर

78 आवेदक हवाई यात्रा से और 703 रेल यात्रा से करेंगे तीर्थ यात्रा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निकाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की लॉटरी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन एवं हवाई जहाज द्वारा निःशुल्क तीर्थ यात्रा

सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिको के लिये देवस्थान विभाग के माध्यम से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सीकर जिले के प्राप्त आवेदनों की बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार द्वारा बटन दबाकर लॉटरी निकाली गई। इस योजनान्तर्गत सीकर जिले में कुल 1742 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 78 हवाई यात्रा के लिए तथा 703 रेल यात्रा के लिए आवेदकों का तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। इस योजना के अन्र्तगत सीकर जिले के कुल 781 वरिष्ठ नागरिक और उनके सहायक यात्रा करेगें जिसमें से देश के चिन्हित तीर्थ स्थानो पर रेल द्वारा 703 एवं देश के बाहर स्थित तीर्थ स्थानों की 78 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेगें। रेल से यात्रा करने के लिए प्रमुख तीर्थ स्थान रामेश्वरम मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, उज्जैन-औकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेष, बिहार शरीफ, सम्मेद शिखर-पावापुरी एवं वैलनकानी चर्च (तमिलनाडू) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक लॉटरी के परिणाम घर बैठे देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर देख सकेगे। इसके साथ ही प्रत्येक 40 यात्रियों पर एक सरकारी र्कामिक इनकी यात्रियों की देख-रेख के लिए जिला प्रशासन की ओर से भेजा जाएगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जयपुर महेन्द्र देवतवाल, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार पूनियां, दीलीप तिवाड़ी, वरिष्ठ सहायक शशिप्रकाश शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल, एसीपी मुनेश माटोलिया, अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद विनोद दाधीच, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. ओला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपनिरीक्षक दयाल सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button