नवाचार प्रकोष्ठ एवं जूलॉजिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में
चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ एवं जूलॉजिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार हेतु आमंत्रित प्राणीशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों के लिए बुधवार को मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन पूरे राजस्थान भर में केवल राजकीय लोहिया महाविद्यालय में ही आयोजित हो रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को बहुत सहायता मिल रही है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ जेबी खान ने बताया की प्राणी शास्त्र विषय के साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया जिसमें उदयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, जयपुर, सीकर एवं चूरू के अभ्यर्थी शामिल हुए। इस आयोजन से अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग में होने वाले साक्षात्कार के बारे में बताया गया। बोर्ड चेयरमैन के रूप में डॉ सीएल वर्मा ने अभ्यर्थियों को सामान्य जानकारी, उनके गृह क्षेत्र की विशेषता, वेशभूषा, उठने-बैठने का ढंग आदि के बारे में बताया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ केसी सोनी एवं डॉ शांतनु डाबी ने अभ्यर्थियों को विषय की बारीकियों के बारे में प्रश्न पूछे तथा भारत में बाघों की घटती संख्या, जैव विविधता, जंतुओं का आवास, पानी में पाये जाने वाले जीवों एवं गुणसूत्रों के बारे में प्रश्न पूछे। आशीष शर्मा ने कक्ष में प्रवेश करने, बोर्ड पर पढ़ाने एवं कक्ष को छोड़ने के शिष्टाचार के बारे में बताया।