झुंझुनू शहर में लगातार पांच दिन से चोरी कर रहा व्यक्ति आया पकड़ में
पांच चोरी की वारदातों को दिया अंजाम, सीसीटीवी ने खोला राज
आरोपी बगड़ का रहने वाला भानू प्रताप मेघवाल है
झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर में लगातार पांच दिनों से दुकानों पर चोरी के मामले सामने आ रहे थे। किसी की दुकान से मोबाइल तो किसी की दुकान से जेवर चोरी हो गए थे । लगातार आ रही शिकायतों से पुलिस भी परेशान हो रही थी वही दुकानों पर लगे सीसीटीवी में एक ही शख्स नजर आ रहा है। इसके बाद शहर में लगे कैमरों को खंगाला गया तो पूरा माजरा पुलिस के भी समझ में आ गया। एक व्यक्ति लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था । व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। आरोपी बगड़ का रहने वाला भानू प्रताप मेघवाल है। इस सम्बन्ध में थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनू मोनू कॉम्पलेस में स्थित फ्रेंड्स मोबाइल कैफे पर 25 जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । रिपोर्ट में बताया गया है कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एक अनजान व्यक्ति दुकान पर आया। वह मोबाइल ठीक करने की बात कही। इस दौरान दुकान मालिक किसी को नया मोबाइल दिखा रहा था। उस अनजान व्यक्ति ने नया मोबाइल उठा लिया और अपनी जेब में डाल लिया। इसके बाद दुकान से निकल गया। काउंटर पर मोबाइल कम मिले तो दुकान में लगे सीसीटीवी देखा गया। सीसीटीवी में एक व्यक्ति मोबाइल चोरी करते हुए दिख रहा था। इसी तरह से यही व्यक्ति दो दिन पहले आनंद ज्वैलर्स पहुंचा। यहां से पाजेब जोडिय़ां और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से पुराना मेाबाइल चोरी कर ले गया। बीडीके अस्पताल के सामने स्थित क्योरवेल मेडिकल स्टोर से एक मोबाइल चोरी कर ले गया। इसी तरह से आरोपी ने बस स्टैंड के सामने से भी दुकान से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया । ये सभी वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस सम्बन्ध में मोबाइल दुकान के संचालक राजेश कुमार ने रिपोर्ट दी । कोतवाली थाने में एएसआई मुलायम सिंह ने बताया सीसीटीवी कैमरों को देखकर आरोपी की पहचान की गई है। आरोपी बगड़ भीमराव अम्बेडक़र मूर्ति के पास निवासी भानू मेघवाल पुत्र मातुराम है। आरोपी रोडवेज की बस से आता है और निजी बस से शहर से जाता है। पुलिस ने शहर में लगे कैमरों को देखा है। कैमरे देखने पर आरोपी शहर में घूमता हुआ नजर आ रहा है, रोडवेज डिपो से निकलता हुआ भी दिख रहा है। भानू प्रताप मेघवाल बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास नजर आया। लोगों ने उसको पकड़ लिया। दुकानदारों ने मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर पकड़े गए युवक से मारपीट भी कर दी गई। इसके बाद पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।