चुरूताजा खबर

आदर्श विद्या मन्दिर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस

राजलदेसर, श्रीमती मंजूला सराफ आदर्श विद्या मन्दिर राजलदेसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय समिति सदस्यों अध्यक्ष कुन्दनमल दाधीच व्यवस्थापक कृष्णकांत दाधीच ओमप्रकाश पारीक धनराज सेन पुरूषोत्तम सेन, देवकीनन्दन दाधीच द्वारा ध्वजा रोहण व दीप प्रज्जवलन कर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण स्वामी द्वारा करवाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष कुन्दनमल दाधीच ने बताया की 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। भैया बहिनों द्वारा देश भक्ति से प्रेरित अनेक मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। प्रसाद की व्यवस्था मनफूल टाण्डी द्वारा की गई। कार्यकम में भाग लेने वाले सभी भैया बहिनों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था विद्यालय समिति के सदस्यों द्वारा की गई। व्यवस्थापक कृष्णकांत दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सुश्री गुंजन पारीक द्वारा किया गया। इस दौरान पत्रकार मदनलाल दाधीच, विनोद भाटीया, शिवभगवान सोनी गणमान्य नागरिक व अभिभावक भूवनेश टाण्डी, हरिप्रसाद प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, गोपाल भार्गव विद्यालय आचार्य विमल सेवदा, बजरंग सिंह भाटी, रामनारायण मारू, काशीराम स्वामी, रामचन्द्र सुथार, ममता स्वामी, तारा दर्जी, अनिता शर्मा, मिनाक्षी मारू, शिल्पा मारू, द्रोपती पारीक, सुषमा सैनी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button