Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में विनोद ट्रेडर्स छावनी बाजार से 8084 लीटर तेल मिलावट की आशंका में सीज

Avertisement

झुंझुनूं, जिला प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा इकाई ने संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ एस एन धौलपुरिया के सुपरविजन में छावनी बाजार से तेल के पांच तरह के सैंपल लिए गए। डॉ धौलपुरिया ने बताया कि विनोद ट्रेडर्स जिले के बड़े डिस्टीब्यूटर है। यहां से जिले भर में खाद्य समग्री की सप्लाई होती है। जहां पर कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि इस फर्म से नेताजी का सरसो तेल, एक्टिव एक्स सरसों तेल, सुमन का सोयाबीन, नेताजी का सन फ्लोवर, नेताजी सोयाबीन रिफाइंड तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। इससे पूर्व टीम ने चिराना में यसराज रसगुल्ला एवम् मावा भण्डार से मावा और घी के सैंपल लिए गए। यहां पर नकली घी बनाने की शिकयत आ रही थीं। जिसके बाद प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने फुड सेफ्टी टीम को भेजकर चिराना में कार्यवाही करवाई।

  • विनोद ट्रेडर्स छावनी बाजार से 8084 लीटर तेल मिलावट की आशंका में सीज किया है। टीम में संयुक्त आयुक्त डॉ एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी, महेन्द्र मेहनतकश, लालू यादव डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button