एक सप्ताह में 18 रक्तदान मोबाईल वैन कैम्प द्वारा
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है और अपना देश भी इस से अछूता नही रहा, हमारे राजस्थान में भी इसने डेरा डाला हुआ है, इस महा संकट की घड़ी में थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर, गर्भवती महिलाओं के लिए साथी सेवा संस्थान, जयपुर के अध्यक्ष मुकेश वर्मा कुमावत संकट मोचन बनकर सामने आये है, हर साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर होने वाला रक्तदान शिविर को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह में 18 रक्तदान मोबाईल वैन केम्प द्वारा 817 यूनिट एकत्रित कर एस. एम. एस. हॉस्पिटल की ब्लड बैंक को देकर मानव कल्याण के लिए जो बीड़ा उठाया है। उसके लिए आमजन उनका आभार व्यक्त करता है, साथी सेवा संस्थान के सदस्य सागर नेमीवाल दांतारामगढ़ ने बताया कि एस. एम. एस. ब्लड बैंक को 817 यूनिट रक्तदान कर थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर और गर्भवती महिलाओं को नया जीवनदान देने का कार्य किया गया, इस दौरान सागर नेमीवाल ने भी रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया एवं लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया, इसके साथ ही खाद्य सामग्री भी मुकेश वर्मा के नेतृत्व में गरीबों को बांटी जा रही है ।