झुंझुनूताजा खबर

भाजपा रसोई ने बच्चों व महिलाओं को वितरण किया 250 पैकेट दूध, बिस्किट व चाय पत्ती

कोरोना रूपी महामारी के चलते

झुंझुनूं, कोरोना रूपी महामारी के चलते 29 मार्च से लगातार चल रही भाजपा रसोई में 38 दिन तक भोजन वितरण के समापन के बाद शुक्रवार 8 मई को भाजपा नगर अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में बच्चों व महिलाओं को दूध, बिस्किट व चायपत्ती का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए भाजपा रसोई संयोजक महेन्द्र सोनी ने बताया कि लोकडाउन मे कुछ छूट मिलने के बाद काफी ज़रूरतमंद काम धन्धे में लग गए व कुछ प्रवासी मज़दूर अपने गंतव्य स्थान पर लौट गए , जिसके चलते भोजन को विराम दे दिया गया । भाजपा रसोई में शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा व समाज सेवी उमाशंकर महमियाँ के सहयोग से बच्चों के लिए 250 पैकेट दूध, बिस्किट व चायपत्ती का वितरण मोडा पहाड़, चौबारी मण्डी, कसाईयो की ढाणी में वितरण किया गया । इस मौक़े पर संदीप सोनी, जगदीश गोस्वामी आदि कार्यकर्ताओं ने वितरण में अपना योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button