झुंझुनूताजा खबर

शीतल धाम आश्रम में पक्षियों के लिए बांधे 21 परिंडे

मुहिम द्वारा 1100 पेड़ लगाने का लिया संकल्प

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] झुंझुनूं-सीकर जिले की सीमा पर नीमकाथाना-उदयपुरवाटी सीमा की जयपुर रोड़ पर चला के पास स्थित ठिकरिया गांव में 500 साल पुराने शीतल धाम आश्रम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लॉक डाउन व गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए आश्रम के महंत रामस्वरूप दास महाराज के सानिध्य में 21 परिंडे लगाए।परिंडों में रोज पानी डालने का संकल्प भी लिया गया। डॉ. के.के यादव ने बताया कि पशु-पक्षी व पेड़-पौधों का भी विशेष ध्यान रखें। इस धाम की विशेष पहचान यह है कि वर्षों से यह गांव नशा मुक्त भी है। डॉ. के.के यादव ने बताया कि शीतल धाम सेवा समिति द्वारा अब तक ढाई सौ परिंडे लगाए जा चुके हैं। डॉक्टर यादव ने बताया कि वर्षा काल में भी 1100 पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान समाजसेवी मदन लाल भावरिया, डॉ. रामावतार गजराज, इंजीनियर विकास यादव, महादेव काजला, छीतर मल, मगाराम काजला, रघुवीर काजला आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button