राज्य स्तरीय संगठन अरिस्दा के आह्वान पर
झुंझुनू, जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल पर आज सुबह चिकित्सकों द्वारा काली पट्टी बांधकर राज्य स्तरीय चिकित्सकों के संगठन अरिस्दा के आह्वान पर विरोध स्वरूप ब्लैक फ्राइडे मनाया गया। संगठन के जिला प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर में एसडीएम द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में सीएमएचओ एवं महिला चिकित्सक से अभद्र व्यवहार एवं रेजिडेंट चिकित्सकों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के 15 दिन पश्चात भी प्रशासन द्वारा एफ आई आर दर्ज ना कर कार्यवाही ना करने के कारण यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। झुंझुनू के चिकित्सकों ने कहा कि अरिस्दा राज्य स्तरीय नेतृत्व के निर्णय अनुसार आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान भी चिकित्सक अपना चिकित्सकीय कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन से करेंगे। आम जन में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कॉलेर, डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ सहीराम, डॉ अनीता गुप्ता, डॉक्टर कमलेश कटेवा, डॉक्टर शीशराम गोठवाल, डॉक्टर जय सिंह, डॉ समिधा जोहरी, डॉ रामस्वरूप, डॉक्टर सुमन भालोठिया, डॉक्टर संजय, डॉक्टर कपिल इत्यादि उपस्थित थे।