ताजा खबरसीकर

51 संयुक्त देयता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को 84 लाख 50 हजार का बैंक ऋण वितरित

सांवलोदा धायलान में स्वतंत्र किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) का उद्घाटन

सीकर, भारत सरकार की 10 हजार कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन एवम संवर्धन हेतु केन्द्रीय क्षेत्र योजना के तहत सीकर जिले के धोद ब्लॉक के प्रथम कृषक उत्पादक संगठन स्वतंत्र किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) का शुभारंभ ग्राम सांवलोदा धायलान में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता तथा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड बैज्जू कुरप के मुख्य आथित्य में किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ठ अथिति के रूप में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक अजय कुमार सिन्हा एवम सहायक महाप्रबंधक एम एल मीना के अलावा सीईओ जिला परिषद अर्चना मौर्या, क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी सज्जन कुमार, कृषि अधिकारी राम निवास ढाका, सहायक कृषि अधिकारी श्रवण कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको सुरेंद्र चोपड़ा एवं जितेन्द्र चौधरी उपस्थिति थे।

मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड बैज्जू कुरप ने देश मे चलाये जा रहे एफ़पीओ कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ के माध्यम से संगठित होकर कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि एफपीओ द्वारा कृषि उत्पादकता, कृषि प्रसंस्करण, मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर फोकस किया जाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि की जा सकें। स्वतंत्र किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) के अध्यक्ष श्रीपाल खीचड़ ने बताया कि एफपीओ का मुख्य उद्देश्य किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ उनके मूल्य संवर्धन करने हुए किसानों की आमदनी बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि एफपीओ द्वारा किसानों को उचित दर पर खाद बीज, पशु आहार एवम अन्य आदान उचित मूल्य पर प्रदान किया जाएगा ताकि कृषि में लागत को कम किया जा सके और उनके उत्पाद की बेहतर कीमत मिल सकें।

उद्घाटन कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड बैज्जू कुरप द्वारा स्वतंत्र किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी (एफपीओ) को इक्विटी अनुदान के रूप में 3 लाख 12 लाख का चेक प्रदान किया गया। साथ ही, 51 संयुक्त देयता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को 84 लाख 50 हजार का बैंक ऋण भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भारत सरकार एवम नाबार्ड द्वारा एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों की विशेष सराहना की और उम्मीद जताई कि इस एफपीओ के माध्यम से भविष्य में किसानों के हितों के लिए बेहतर कार्य होगा। इस कार्यक्रम में रघुनाथ सिंह बिरडा़, राजवीर सिंह किरडोली, सीताराम, संतरा मुंड, गजेंद्र सिंह चारण, राजकुमार ढाका, रामपाल सिंह, सुमेर सिंह, रविंद्र कुमार, माधव बनर्जी एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button