निशुल्क दिव्यांग जांच ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन
मलसीसर, कस्बे में रविवार को ब्रह्म परिषद् भवन में निशुल्क दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर दिव्यांगों को ऑपरेशन के द्वारा व कृत्रिम अंग प्रदान कर नयी जिंदगी दे रहा है। शिविर में चयनित दिव्यांगों के उदयपुर में उच्चस्तरीय चिकित्सालय में ऑपरेशन होंगे व दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पेर व ट्राई साईकिल आदि भेंट किए गए। शिविर में पधारे भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के तुल्य है। उन्होंने आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का यह समाजसेवा के सरोकार प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा इससे बेहतरीन मानवता की सेवा की और दूसरी मिशाल क्या हो सकती है। इस मौके पर सरपंच ताराचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, उप सरपंच जमीला बानो, नदीम चौहान, उषा कौशिक, हरिराम व्यास, सुनील कुमार चौमाल, रतन लाल लाठ, डॉ भवानी शंकर शर्मा, डॉक्टर पवन शर्मा, डॉक्टर अनील मीणा, अरुण कौशिक, परमेश्वर अमर जाखोदिया, भंवर सिंह निर्वाण, विष्णुकांत शास्त्री, जगदीश प्रसाद मारवाल, बजरंग लाल नायक, सुशील शर्मा, रामरतन चौमाल, प्रमोद पचलंगिया, वीरेंद्र राणा, सुशील जांगिड़ आदि मौजूद रहे। शिविर समन्वयक सुधीर चौमाल के नेतृत्व में अतिथिगण को मेवाड़ी पाग व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।