चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां ने की केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात

ड्रेनेज सिस्टम के लिए 120 करोड़ की डीपीआर बना कर मंत्रालय में भिजवाई

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की | सांसद राहुल कस्वां ने चुरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को उनके सामने रखते हुए जल्द से जल्द समाधान किये जाने हेतु चर्चा की | सांसद राहुल कस्वां ने बताया की चुरू लोकसभा क्षेत्र के नगरपरिषद क्षेत्र चुरू व सुजानगढ़ का भारत सरकार के द्वारा अमृत योजना के तहत चयन किया था और शहरी विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी कार्य शुरू करवाए गए हैं | मानसून के समय इन दोनों शहरों के साथ साथ चुरू लोकसभा क्षेत्र के सभी शहरों में भारी पानी जमाव होने की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता हैं, और अमृत योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की धीमी गति की वजह से लगातार इन दोनों शहरों में समस्या बनी हुई हैं | पिछले दिनों हुई अत्यधिक बरसात की वजह से सुजानगढ़ इ मुख्य बाजार सहित अनेक स्थाओं पर भारी जल जमाव हो गया था जिसकी वजह से यहाँ के आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं | सुजानगढ़ शहर के व्यापारियों द्वारा पिछले 7 दिन से धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है | इन दोनों शहरों में ड्रेनेज सिस्टम की सही व्यवस्था नही होने के कारण आमजन को काफी समस्यों का सामना करना पड़ता हैं | विभाग द्वारा दोनों शहरों के ड्रेनेज सिस्टम के लिए 120 करोड़ की डीपीआर बना कर मंत्रालय में भिजवाई गई है | इसके साथ साथ चुरू लोकसभा क्षेत्र के अन्य शहरों के भी कमोबेश यही हाल हैं सरदारशहर, नोहर, भादरा, तारानगर, रतनगढ़, सादुलपुर, बीदासर, छापर, राजलदेसर व रतननगर नगरपालिका क्षेत्रों में जल जामव की भारी समस्या हैं | सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री हरदीप सिंह पूरी जी को बताया की भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन सभी नगरपालिका क्षेत्रों में जल जमाव को दूर किये जाने हेतु प्रभावी योजना बनाये जाते हुए इस जटिल समस्या का तुरंत समाधान किया जावे साथ ही चुरू व सुजानगढ़ हेतु भिजवाई गई 120 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृत करते हुए राशि जारी की जावे ताकि जल जमाव की समस्या का समाधान किया जा सकें |

मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अवगत करवाया की चुरू व सुजानगढ़ दोनों शहरों के लिए विभाग द्वारा प्राप्त 120 करोड़ की डीपीआर के एवज में 125 करोड़ रूपये की राशी जारी किये जाने हेतु मंत्रालय द्वारा अनुमोदन किया गया हैं, जिसके तहत चुरू में ड्रेनेज सिस्टम हेतु 73.32 करोड़ व सुजानगढ़ हेतु 51.71 करोड़ की राशी की स्वीकृति जारी की जानी प्रस्तावित हैं | साथ ही चुरू में स्थित गाजसर गेनाणी के पुनरुद्धार हेतु भी भारत सरकार द्वारा 11.59 करोड़ रूपये के प्रस्ताव के एवज में 3.50 करोड़ की राशी स्वीकृत की जा चुकी हैं बाकी राशी राज्य सरकार व नगर परिषद के द्वारा वहन की जावेगी | इस पर सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री को धन्यवाद् भी ज्ञापित किया |

Related Articles

Back to top button