झुंझुनूपरेशानीवीडियो

Video News – अवैध वसूली : लोहार्गल के लक्खी मेले में दुकानदारों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप

लोहार्गल लक्खी मेले में आए दुकानदारों से अवैध वसूली का मामला

उदयपुरवाटी लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी पर दुकानदारों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

वार्ड पंच सहित रामपुरा के ग्रामीणों ने नवलगढ़ एसडीएम को लिखित में इसकी जानकारी दी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत लोहार्गल में लगे लक्खी मेले में 24 कोसी परिक्रमा के दौरान अमावस्या पर लगने वाले लक्खी मेले में अस्थाई दुकान दुकानदारों द्वारा लगाई गई थी। इस दौरान अवैध वसूली करने के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि 2 साल कोरोना महामारी आने पर महंगाई की मार झेलने वाले छोटे दुकानदारों ने अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए लक्खी मेले में दुकान लगाने की आस पर आए थे। लेकिन लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ ना के बराबर होने के कारण दुकानदार भी पैसे नहीं कमा पाए। यहां तक कि दुकानदारों का कहना है कि जो सामान खरीद कर लाए थे उसकी 10% भी दुकानदारी नहीं हुई। स्थानीय निवासियों द्वारा 500 से ₹1100 तक जगह के पैसे लिए गए हैं। साथ ही लोहार्गल ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भी दुकानदारों का चेहरा देखकर ₹1100 तक की रसीद काटकर डरा धमका रुपये लेने की बात सामने आयी हैं। वही दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर मौके पर रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद राम सहित ग्राम पंचायत के पंच एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दुकानदारों से बातचीत की उनका कहना है कि रामपुरा पंचायत क्षेत्र में ना के बराबर दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से सफाई व्यवस्था के लिए रसीदें कटवाए है। इस पर रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि सहित स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया मौके पर वार्ड पंच सहित रामपुरा के ग्रामीणों ने नवलगढ़ एसडीएम को लिखित में इसकी जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद कल्याण ने बताया कि लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुल्हरी तथा ग्रामपंचायत बागोरियां की ढाणी एलडीसी भंवर लाल पर रामपुरा पंचायत क्षेत्र में लगने वाली दुकानों एवं ठेलों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। साथ ही लोहार्गल मेले में ग्राम पंचायत रामपुरा के सरपंच देवाराम ने लिखित शिकायत में बताया है कि रामपुरा की परिक्रमा पंचायत क्षेत्र में आने वाली जगह की साफ सफाई का कार्य पंचायत द्वारा करवाया गया था। इसके बावजूद भी लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी कुल्हरी एवं बागोरिया की ढाणी एलडीसी सहित अन्य के द्वारा रामपुरा पंचायत क्षेत्र में आने वाली दुकानों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए नवलगढ एसडीएम को लिखित में सूचना दी है, साथ ही वार्ड पंच एवं ग्रामीणों ने इसे अवैध बताते हुए विरोध जताया है। इधर लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी कूल्हरी ने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं ग्राम पंचायत रामपुरा द्वारा वह बिल्कुल निराधार है मैं 4 तारीख से हड़ताल पर था। इस प्रकार का कोई मामला नहीं है।

Related Articles

Back to top button