31अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होगा
सीकर, फतेहपुरी गेट स्थित सिद्धपीठ श्री गणेश मंदिर में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से होगा जो 31 अगस्त तक चलेगा। मन्दिर महंत सीताराम पुजारी ने बताया की सोमवार को दोपहर 11:15 बजे से मंत्रोच्चार द्वारा 101 किलो दूध से दुग्धाभिषेक होगा व पश्चात नई पोसाक होगी व सांम 7:15 बजे से पंडित हरीश माउका की टीम द्वारा महालक्ष्मी स्त्रोत्र पाठ होंगे। मन्दिर परिसर की लाइटिंग से सजावट होगी। मंगलवार को भगवान गणेश के सहस्त्र नामवाली से 1008 लड्डुओं का भोग लगाया जाकर महेंदी लगा सिंजारा पर्व मनाया जाएगा , व सांम 7:15 बजे छपन भोग लगाया जाएगा साथ ही मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा। 31अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होगा। दोपहर 12:05 पर जन्मोत्सव आरती होगी।सांम 4 बजे विशाल शौभायात्रा रवाना होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मन्दिर प्रांगण पहुचेगी। रात्रि में शेखावाटी के प्रसीद सन्तो के सानिध्य में विशाल जागरण होगा।।प्रातः मंगल आरती के साथ ही मन्दिर में भक्तो के लिए दर्शनों की उत्तम व्यवस्था रहेगी जो देर रात्रि तक जारी रहेगी।पूरे दिवस व रात्री जागरण में भी मन्दिर भक्तो के लिए खुला रहेगा।