जिलास्तरीय कार्यक्रम स्वर्णजयन्ती स्टेडियम झुन्झुनू में
झुंझुनू, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिये योग थीम पर मनाया जावेगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने योग दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिये विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के लिये के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम की व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर जे.पी.गौड़ ने आवश्यक आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी तय की है। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. सुभाषचन्द्र भारद्वाज ने बताया कि 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिलास्तरीय कार्यक्रम स्वर्णजयन्ती स्टेडियम झुन्झुनू पर एवं ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना, पोलो ग्राउण्ड खेतड़ी,खेल मैदान राज.उ.मा.विद्यालय उदयपुरवाटी, सूर्यमण्डल मैदान नवलगढ़, डालमिया पार्क चिड़ावा, खेल स्टेडियम बिसाऊ रोड़ मलसीसर, बरासिया काॅलेज सूरजगढ़ पर आयोजित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर योग दिवस समारोह का आयोजन किया जावेगा। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जितेन्द्र स्वामी ने योग दिवस आयोजन हेतु प्रचार रथ को रवाना कर आमजन से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर योग को अपने जीवन में अपनावें एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।