एक हार्डकोर सहित कुल तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू, जिले की नवलगढ़ पुलिस ने पूर्व सरपंच को जान से मारने की नियत से डबल फायरिंग करने वाले एक हार्डकोर सहित कुल तीन शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादी दिनेश कुमार पुत्र स्व रामदेव जाति जाट, उम्र 38 साल, निवासी, बलवंतपुरा, पुलिस थाना नवलगढ़, झुंझुनू ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 11.06.2022 को मेरे गाँव के महेश कुमार व विकाश कुमार हम DI- जीप में शादी में गये थे वापिस आते समय रात्रि 11.00 बजे बलवंतपुरा फाटक के पास पहुंचे एक सफेद कलर गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर ने आगे लगाकर गाड़ी में धर्मवीर, बंटी जाट रामदेवरा एवं विकास ढाका बैठे थे तब बंटी जाट व विकास ढाका के कहने पर धर्मवीर झुन्झुनू ने जान से खत्म करने की नियत से मेरे उपर फायर किया, जो गाड़ी के बोड़ी के अन्दर से छेद करके मेरी पैट को काटती हुई गियर से टकराई तथा इसके बाद इन लोगों ने जाते समय मेरे को जान से मारने व मुकदमा दर्ज न कराने की धमकी देकर भाग गये और पांच लाख रुपए की फिरोती मांगकर विकास ढाका, ढाका की ढाणी के घर पहुँचाने की बोल कर गये। मैं बुरी तरह से घबरा गया था। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गिरधारी लाल उनि द्वारा प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात 16.06.22 को परिवादी द्वारा अपने उपर जान से मारने की नीयत से उपरोक्त आरोपीगण द्वारा पुनः फायरिंग किये जाने की रिपोर्ट पेश करने पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
पूर्व सरपंच पर दो बार गोली चलाने की घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, राजस्थान, पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू, पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ़ के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुनिल शर्मा पु.नि. व श्री गिरधारीलाल उ.नि. के नेतृत्व दो टीमों का गठन किया गया आरोपीगण की तलाश की गई। तलाशी के दौरान टीमो द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपीगण को पुलिस थाना थावला जिला नागौर के ईलाके से दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी है। प्रारम्भिक अनुसंधान से परिवादी व आरोपीगण के मध्य करीब पांच साल पुराना आपसी लेन-देन का विवाद होना सामने आया है, आरोपीगण द्वारा वारदात मे काम में ली गई गाडी तथा हथियार बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। इस प्रकरण के खुलासे में दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल झुन्झुनू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
विवरण अभियुक्तगण :
- गजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी रामदेवरा पुत्र बजरंगलाल जाति जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 14 रामदेवजी मंदिर के पिछे नवलगढ़ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू (हार्डकोर अपराधी पुलिस थाना नवलगढ)
- विकास ढाका पुत्र गोकुलचंद जाति जाट उम्र 24 साल निवासी ढाका की ढाणी पुलिस थाना नवलगढ
जिला झुन्झुनू ।
- धर्मसिंह उर्फ धर्मा पुत्र हरिराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी तोगडा खुर्द पुलिस थाना सदर झुन्झुनू ।