अपराधचुरूताजा खबर

9 क्विंटल डोडा पोस्त छिलका व 1 किलो 200 ग्राम अफिम किया जब्त

अनुमानित कीमत 90 लाख

सरदारशहर, भानीपुरा पुलिस द्वारा महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा चलाए जा रहे अवैध डोडा पोस्त तस्कर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत नाकेबंदी कर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दाल से भरे ट्रक से अवैध डोडा पोस्त से भरे चुरा व अफीम जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मलकितसिंह ने बताया कि पुलिस थाने के सामने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दोरान सरदारशहर कि तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो उसने सही जानकारी नहीं दी। संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी पर उसमें दाल के कट्टो के नीचे 9 क्विंटल डोडा पोस्त छिलका व 1 किलो 200 ग्राम अफिम भरा मिला। पुलिस ने उक्त डोडा-पोस्त मय ट्रक जब्त कर मेहरसिंह उर्फ काला पुत्र नाथासिंह जाति मजहबी सिख उम्र 28 साल निवासी गलामीवाला तहसील फिरोजपुर, पंजाब व चालक गुरबिन्दरसिह पुत्र जसवंतसिह जाति जटसिख उम्र 28 साल निवासी खेडा पिन्ड को गिरफ्तार किया व ट्रक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच श्ुरू की है। पोस्त व अफीम की बाजार में कीमत लगभग 90 लाख रूपये आंकी गई है। समस्त कार्यवाही में थानाधिकारी मलकितसिंह के साथ ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल, कुलदीप कांनि, सुरेशकुमार कानि टीम में रहे। रामचंद्र कांस्टेबल, चालक मनोजकुमार की विशेष भूमिका रही है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियो से अलग-अलग पूछताछ करने पर बताया कि वे मंदसोर मध्यप्रदेश से उक्त सामान भरकर तरनताल पंजाब ले जा रहे थे क्योकि पंजाब में डोडापोस्त और अफीम के सेवन का प्रचलन अधिक है और वहां ये उपलब्ध नहीं होते इस लिए इसकी किमत अच्छी मिलती है लेकिन पकड़े जाने का भय वहां भी है इसलिए राशन के सामान में दबाकर ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button