डॉ भीमराव अंबेडकर की
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आज शनिवार को राजियासर मीठा में संविधाना निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, डीडवाना एएसपी नितेश आर्य भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब की महत्ती भूमिका रही। हमारे देश का संविधान अनेक विशेषताएं लिए हुए है तथा सबको समानता के अवसर सुलभ कराता है। उन्होंने कहा हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने अधिकारों की प्राप्ति चाहते हैं तो हमें शिक्षा की तरफ ध्यान देना पड़ेगा। वर्तमान में शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत है। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा स्थल के लिए भूमि देने वाले भामाशाह मोहन लाल मेघवाल की भरपूर सराहना की। इस दौरान पूर्व प्रधान गणेश ढाका, पूर्व उप प्रधान दीवान सिंह, विद्याधर बेनीवाल, लोढसर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, पूर्व सरपंच केशर सिंह राठौड़, सरपंच पवन सिंह, अंबेडकर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव रोहिताश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।