चुरूताजा खबर

सब तरफ से हों प्रयास तो पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा चूरू

जिला कलक्टर एवं सभापति की मौजूदगी देशभर के पर्यटन विशेषज्ञों ने किया मंथन

चूरू, विश्व के पर्यटन मानचित्र पर चूरू को मजबूती के साथ उभारने के लिए एक नई कवायद के तौर पर आज शनिवार को होटल मालजी का कमरा में आयोजित ‘एक्सप्लोर द हिडन जेम ऑफ राजस्थान एट शेखावाटी शोकेस’ में जुटे देशभर के पर्यटन विशेषज्ञों ने मंथन किया। जिला कलक्टर संदेश नायक एवं सभापति पायल सैनी की मौजूदगी में हुए इस मंथन में एक राय उभरी कि जिले मेंं हवेलियों के साथ-साथ पर्यटन महत्त्व की अनेक चीजें हैं, जो चूरू को अन्य स्थानों से विशिष्ट बनाती है। ऎसे में यदि स्थानीय लोगों तथा ऎसी चीजों को प्रमोट करने वाले लोगों को जोड़ा जाए तो बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि जिले की पर्यटन संभावनाएं अनंत हैं और पर्यटन विशेषज्ञ व स्थानीय लोग मिलकर इसमें काफी कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग को यहां प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए तथा यहां के चांदी के वर्क, चंदन शिल्प, स्थापत्य, जैव विविधता को प्रमोट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सब मिलकर ही इसमें कुछ कर सकते हैं। उन्होंने पर्यटन विशेषज्ञों से कहा कि वे चूरू को इस दृष्टि से प्रमोट करें। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय स्तर पर युवा टूअरिस्ट व हेरिटेज गाइड के रूप में काम करें तो काफी बेहतर हो सकता है। हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि टूअरिज्म के जरिए यहां के लोगों का भी जीवन स्तर सुधरे।
सभापति पायल सैनी ने कहा कि चूरू के स्थापत्य, शिल्प एवं अन्य दर्शनीय स्थलों को प्रमोट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि दो-तीन वार्डों को जिनमें अधिक इस तरह के स्थल है, उन्हें हेरिटेज वार्ड घोषित कर विशेष बजट अलॉट किया जाए। कोशिश यह रहेगी कि भामाशाह इन वार्डों को गोद लेकर विकास करें। यहां हैवी ट्रेफिक भी बंद किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button