अजब गजबझुंझुनू

तू नहीं तो तेरी तस्वीर सही , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को सौंपा 10 सूत्री मांग-पत्र

झुंझुनूं,शेखावाटी क्षेत्र में रेल सुविधाओं में विस्तार की मांगों को लेकर संघर्षरत शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम स्थानीय गांधी चौक स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सानिध्य में देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को 10 सूत्री मांग-पत्र सौंपा। इससे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और गुरूवार को झुंझुनूं आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत में म्युजिक सिस्टम पर स्वागत गीत बजाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को प्रधानमंत्री से भेंट करके उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाना चाहता था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते मिलने की व्यवस्था मुश्किल दिखाई देने पर समिति को यह अनूठा तरीका निकालना पड़ा है। यह कितनी दु:खद बात है कि देश में जिस आम जनता के वोट से व्यक्ति प्रधानमंत्री बनता है, वही आम जनता अपने प्रधानमंत्री से सीधे मिलकर अपने अभाव-अभियोग तक नहीं बता सकती है।
समिति ने अपने मांग-पत्र में मुख्य रूप से सीकर-जयपुर बड़ी रेल लाईन का कार्य शीघ्र पूरा करवाकर रेल सेवा शुरू करने, सीकर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन नियमित रेल सेवा शुरू करने, सीकर से हरिद्वार तक नई रेल शुरू करने सहित 10 मांगें पूरी करवाने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर संजय सोनी, कैलाशदान बारेठ, महेन्द्र मयंद, शुभधान जांगिड़, बिहारीलाल सैनी, हजारीलाल छापौला, बनवारीलाल पंसारी, रवि तुलस्यान, दिनेश वशिष्ठ, अशोक मोदी, प्रितेश चौधरी, अजय कुमावत, विकास तुलस्यान, विनोद खन्ना, मनीष अनूप रोहिल्ला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button