ताजा खबरसीकर

900 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मताधिकार का प्रयोग

पात्र मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का पांचवा दिन, 5 से 13 अप्रेल तक होगी होम वोटिंग

सीकर, जिले में होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाताओं ने पांचवे दिन मंगलवार को भी अपने मताधिकार प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी की। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में लोकसभा चुनाव में पहली बार पात्र मतदाताओं (दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकजन, गंभीर बीमारियों से पीड़ित तथा मतदान केंद्र तक पहुंचने में असक्षम) को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि जिले में होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के माध्यम से 5 से 13 अप्रेल तक मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जिले में 4 हजार 909 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पात्र है। इनमें से 85 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकजन 3848 व 1061 दिव्यांग मतदाता है। इनमें से मंगलवार को होम वोटिंग के पांचवे दिन 900 मतदाताओं ने घर से मतदान किया, इनमे 85 वर्ष से अधिक के 700 एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 200 मतदाताओं ने मतदान किया। गौरतलब है कि होम वोटिंग के लिए निर्वाचन विभाग ने बीएलओ के जरिए घर-घर फार्म वितरित कराए थे। इसके तहत पांचवे दिन जिले में शुक्रवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने बॉल पेन से क्रॉस या टिक मार्क लगाकर उसे सीलबंद कर मतदान पेटी में डाला।

Related Articles

Back to top button