सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने आगामी दिनों में सीकर जिले में ईदुलफितर, गणगौर, अम्बेडकर जयंती,रामनवमी, महावीर जयंती पर्व एवं त्यौंहार मनाये जायेंगे। जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि सीकर का इतिहास रहा है कि सभी वर्गों के लोग त्यौंहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है, जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देवें। उन्होंने दुकानदारों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे दुरस्त रखें जाने, धार्मिक गुरूओं से अपने समाज के लोगों से समझाईस करने, पुलिस प्रशासन को चाक— चौबंद व्यवस्थाएं रखने, नगर परिषद को आवारा पशुओं की धरपकड़ करने, पेयजल,फायरबिग्रेड, एम्बुलेंस, चल शौचालय सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में नगर परिषद को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान धारा 144 लगी हुई हैं, उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा की प्रशासन से अनुमति जरूर लेंवे।
सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने बैठक में बताया कि त्यौंहार हमारी विरासत है तथा सभी त्यौंहार सद्भावना के साथ मनाना सीकर की परम्परा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सीकर भूवन भुषण यादव ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की और से माकूल व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस, सिविल पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा। बैठक में ईश्वर सिंह राठौड, पत्रकार तेजप्रकाश सैनी,महावीर पुरोहित, सुरेश अग्रवाल, साबिर बिसायती, सैयद ने जिले में त्यौहार आयोजन के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में प्रोबेशनर आईपीएस शाहीन सी, सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, सीकर की पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा,नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सीकर गजेन्द्र सिंह जोधा, सीकर एसडीएम जय कौशिक, एसीएम प्रथम मुनीष कुमारी, पत्रकार आनंद कच्छावा, प्रदीप पारीक, शशि बहड, शाहबुद्धीन गौड़, चैन सिंह आर्य, रामनवमी आयोजन समिति के सदस्य सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहें।