चूरु, [सुभाष प्रजापत ] अंजान नंबर से मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक करने से युवक के खाते से 92 हजार 124 रुपए उड़ गए। जिसकी शिकायत युवक ने सदर थाना में की। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक के खाते से काटी गई राशि को वापस उसके खाते में क्रेडिट करवाया। इस कार्य में सदर थाना के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
सदर थाने के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि बालरासर आथूणा निवासी डूंगरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसने एक्सेस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है। जिसकी कार्ड लिमिट ढाई लाख रुपए है। आठ जून को मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें एक लिंक आया था। जिसमें रिवार्ड पॉइंट रेडियम करने के लिए बोला गया था। पीड़ित ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से 92 हजार 124 रुपए कट गए। जिसका उसके मोबाइल पर तुरंत मैसेज भी आ गया। जिसकी उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल शमशेर कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। जिन्होंने एक्सेस बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता कर राशि को होल्ड करवाया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिससे उसके साथ हुए फ्रॉड की राशि वापस उसके क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर दी गई। फ्रॉड की राशि रिफंड कराने में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही।