झुंझुनूताजा खबर

भाजपा की नगर मण्डल कार्यसमिति बैठक संपन्न

झुझुनू, भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की कार्यसमिति नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डबल इंजन सरकार विकास के आयाम तय कर रही है।राज्य की भजनलाल सरकार ने चुनाव से पूर्व शंकल्प पत्र में किए वादों को मात्र 6 महीनों में पूरे करने का कार्य किया है।सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कसने को कहा। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 2024-25 के बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है।भजनलाल सरकार ने युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को सुरक्षा व अधिकार, किसानों को संपन्नता व दलितों को सम्मान देने का कार्य किया है।भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि लगातार तीसरीबार प्रधानमंत्री बन मोदी ने इतिहास रचा है।भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में चहोंमुखी विकास किया है।विधानसभा विस्तारक ओमप्रकाश शर्मा ने संगठन के विषय को रखा।नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से मण्डल कार्यसमिति की प्रस्तावना रखी। धन्यवाद ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी ने किया।सोशियल मीडिया ज़िला संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा।पार्षद विजय सैनी व मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी ने राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया।पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल ने शोक प्रस्ताव पढ़ा।दो मिनट का मौन रखकर मण्डल कार्यकर्ताओं के यहाँ हुई क्षति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौक़े पर पूर्व सभापति ख़ालिद हुसैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र छावसरी, पूर्व नगर महामंत्री पंकज टेलर, विनोद चौहान, नगर महामंत्री रवि लॉम्बा,विजेंद्र हटवाल, दलिप सैनी, मनोज कुंडलवाल, विजय शंकर जोशी,नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, रामनिवास सैनी, ताराचंद सैनी, जगदीस गोस्वामी, ललित जोशी, नगर मंत्री कपिल सोनी, महेंद्र सोनी, आईटी ज़िला संयोजक सौरभ सोनी, मनोहर धूपिया, नरेंद्र शर्मा, मंजु चौहान, ममता शर्मा, सावित्री सैनी, जय प्रकाश चौधरी, श्रीराम सैनी, लीलाधार पुरोहित,सुमेर कड़वासरा,मोंटी गजराज सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button