झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

95.60 प्रतिशत के टॉपर और आठ स्टूडेंट्स के 90 पार रहने पर स्टार एकेडमी ने मनाया जश्न

स्टार एकेडमी के आठ स्टार नब्बे पार

जिला मुख्यालय के बाकरा रोड़ स्थित स्टार एकेडमी संस्था ने 12 वीं विज्ञान वर्ग के उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने पर विजयी जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इससे पूर्व स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम 12 वी साइंस परीक्षा में टॉपर रहने वाले विधार्थियों का सम्मान सन्त महन्त ओमनाथ जी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस परिणाम में स्कूल में सबसे टॉपर जोगाराम रहा जिसने 95.60 अंक हासिल किये। इसके बाद क्रमशः धीरज मेहरा ने 93.40, ज्योति महला ने 93.20, प्रियांजलि ने 92.80, मोहनलाल ने 91.00, सपना ने 90.80, उत्कर्ष ने 90.80, सोनू ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल करने पर का सम्मान किया गया। विधालय के 89.65 प्रतिशत विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। चार विधार्थियों ने भौतिक विज्ञान में और दो विधार्थियों ने गणित विषय में रिकॉर्ड शत प्रतिशत अंक हासिल किये। इसके अलावा संस्थान की ऐश्वर्य पारीक, आशीष गुप्ता और राहुल का आईईटी मेंस मे चयन होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे विधार्थियों को आशीर्वाद देने हेतु चंचलनाथ टीले के महाराज ओमनाथ जी, स्काउट गाइड सीईओ महेश कलावत, डॉ. मूलसिंह शेखावत, सुमेर सिंह झाझडिया, महावीर जी, डॉ महेश कड़वासरा, रघुवीर जी, राजेश थाकन अति विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावक गण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमे प्रताप सिंह, जगदीश, गजेसिंह जी, गोरधन प्रसाद, राजपाल हरिपुरा, सोहनलाल सिरियासर आदि मौजूद थे। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने सभी का आभार जताया । इसके बाद सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने डीजे के साथ विजयी जुलूस निकाला एक दूजे को मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया।

Related Articles

Back to top button