न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना की कुसुमलता ने विज्ञान वर्ग में 93.80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर सिंघाना टॉप कर छात्रा ने विद्यालय और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर अभिनंदन किया। प्रधानाचार्या डॉ.अनीता ने बताया कि विज्ञान वर्ग में ही मनदीप जिलोवा 89.80 प्रतिशत, निक्की 87{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,प्रियंका 86.60 ,रोहित 85.20 ,मधु गोठवाल 85{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} , प्रीति 84.40 ,प्रेरणा 83.80 , रेनू 83.60 ,मीना कुमारी 83.40 , प्राची सैनी 83.40, सीमा कुमारी 83.40, राकेश 81.80, टीना जांगिड़ 81.20 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्था संरक्षक भीखाराम घायल अध्यक्ष सरिता देवी अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाध्यापिका पिंकी स्टाफ सदस्य राम किशन, संजय जांगिड़, आनंद कुमार, सुनील वर्मा, विजेंद्र सैनी, बाबूलाल, कैलाश, प्रदीप कुमार, महेश ,आजाद सिंह, मीना इत्यादि मौजूद रहे।