झुंझुनू, विश्व योग दिवस के अवसर पर नोरंगराम दयानन्द ढूकिया आयुर्वेद संस्थान में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं व स्टाफ द्वारा सूर्य नमस्कार, औम उच्चारण, प्राणायाम, मयुरासन, गोमुखासन, मण्डुकासन, वज्रासन, वकरासन, पवनमुक्तासन, चकरासन, सरवांगासन, हलासन, व्रकासन, त्रिकोनणासन, ताडासन, नोकासन मुद्राओं में योग किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को नशामुक्ति पर शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व योग दिवस योग की प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके लाभो के बारे में वैश्विक जागरूकता को बढावा देता है विश्व योग दिवस 2024 थीम महिला सशक्तिकरण के लिय योग है जो महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढाने पर केन्द्रित है।