रेलवे टिकटों से प्राप्त राजस्व की रसीदों में काट छांट कर दिया पूरी हेरा फेरी को अंजाम
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रेलवे टिकटों से प्राप्त राजस्व को बैंक में जमा करवाकर प्राप्त रसीद में कांट छांट कर बुकिंग लिपिक ने दो करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर लिया। गबन का पता चलने पर रेलवे वाणिज्य निरीक्षक बीकानेर जीतेंद्र व्यास ने जीआरपी में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार सीकर जिले के कस्बा दातारामगढ़ के गांव हर्ष निवासी रवि कुमार पुत्र जगदीश दो अप्रैल 2023 से सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य बुकिंग लिपिक पद पर कार्यरत है। सरदारशहर रेलवे स्टेशन की दैनिक आय रवि कुमार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की सरदारशहर शाखा में जमा करवाई जाती रही है। रवि कुमार द्वारा सरदारशहर रेलवे स्टेशन की दैनिक आय को बैंक में जमा करवाते समय बदनियती तथा रेल राजस्व का गबन करने के उद्देश्य से कम जमा करवाई गई तथा बैंक द्वारा प्राप्त रसीद में कांट छांट कर अंकों व शब्दों में लिखी गई राशि को दैनिक वास्तविक आय के बराबर अंकित कर दी गई। उक्त रसीद को रोकड़ प्रेषण पत्र के साथ जोड़कर मंडल रेल रोकड़ कार्यालय में भेज देता था। घटना का पता चलने पर सरदारशहर बैंक शाखा में जाकर प्राप्त रसीदों से मिलान किया, तो पता चला कि बुकिंग लिपिक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में खजाना प्रेषण पत्रों में अंकों व शब्दों में लिखी राशि में हेराफेरी व कांट-छांट करते हुए लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि का गबन कर लिया। रवि कुमार 23 सितंबर की दोपहर बैंक में केश जमा करवाने के बाद ड्यूटी से अनुपस्थित है। जीआरपी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जीआरपी थानाधिकारी भगवानसिंह मीणा कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट