झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस केरियर इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर निर्मल कालेर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि योग के माध्यम से मानसिक स्थिरता आती है इससे उन्हें परीक्षा के तनाव को मुक्त करने में सहायता मिलती है। चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने बच्चों को योग दिवस की शुभकामनाएँ दी प्रत्येक बच्चे को नियमित योगाभ्यास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद इंस्टीट्यूट के बच्चों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न आसन व प्राणायाम किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रा व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।