अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई फसल जुताई। शुक्रवार को तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा पटवार हल्का हाथीदेह के राजस्व ग्राम दौलतपुरा में खसरा नं 2124/2097 के खातेदार भरतादास, श्योदास पुत्र लीलादास स्वामी की खातेदारी भूमि की बुवाई जुताई पुलिस जाब्ते द्वारा करवाई गई। गौरतलब है कि परिवादी हनुमान स्वामी ने स्वायत्त शासन व नगरीय विकास विभाग मंत्री, झाबर सिंह खर्रा को जनसुनवाई में परिवाद पेश कर राजस्व ग्राम दौलतपुरा में पडौसी खातेदारो द्वारा बुवाई जुताई में बाधा उत्पन्न करने व अवैध कब्जा करने की शिकायत कर अपने खातेदारी अधिकारों की रक्षा करने की गुहार की गई थी। जिसकी जांच पटवारी हल्का हाथीदेह बलबीर सिंह से कराने पर शिकायत सही पाई गई व आज परिवाद निस्तारण के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए खातेदारों को फसल काश्त करवाई गई व अप्रार्थीगणों को कब्जे काश्त में मजाहमत पैदा न करने बाबत पाबंद किया गया। प्रकरण का निस्तारण होने पर परिवादी द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।