झुंझुनूताजा खबर

विद्युत कटौती बंद न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

किसान महासभा ने मुख्य अभियंता के नाम दिया ज्ञापन

झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा के नेतृत्व में किसान महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय मुख्य अभियंता के नाम उसकी अनुपस्थिति में उसके तकनिकी सहायक को ज्ञापन देकर मांग की कि ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं की भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई में की जा रही अत्यधिक विद्युत कटौती को बंद किया जावे । किसानों के साधारण श्रेणी के विद्युत कनेक्शन तुरंत किये जावे । डिस्मेंटल विद्युत लाइनों को संभावित दुर्घटना से बचाने के लिए तुरंत हटाया जावे । फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत दुर्घटना संभावित खतरनाक जगहों पर रखे ट्रांसफार्मरों व विद्युत लाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाये जावे । कृषि विद्युत कनेक्शनों में अधिभार कम करने की पत्रावलियों का एक पखवाङे में निपटारा किया जावे । किसान महासभा ने सिघ्र विद्युत कटौती बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी । प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा के अलावा राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड रामनारायण ढेवा व कामरेड होशियार सिंह चाहर शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button