अधिकारियों की बैठक लेकर मानसून से पहले शहर के सभी नाले, नालियों तथा चेम्बरों की साफ—सफ़ाई करने के दिए निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने अधिकारियों को मानसून से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों, शहर में स्थित सभी नाले, नालियों तथा चेम्बरों की साफ—सफ़ाई की स्थिति, नानी बीड में पानी भराव की समस्या एवं शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर चौधरी ने शहर के सभी नाले, नालियों तथा चेम्बरों की सफाई का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किये जाने और नालियों के ऊपर जो अस्थायी अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाकर सफाई का कार्य करवाये जाने की हिदायत दी। उन्होंने नानी बीड में पानी भराव की समस्या को दूर करने के लिए और शहर में चल रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों (ऑडिटोरीयम, सिवरेज इत्यादि) की स्थिति की जानकारी ली एवं सभी को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिड़वाल, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रतिभा एवं नगर परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।